सिसोदिया का परिजनों से पीटीएम में शामिल होने का आग्रह

दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों में व्यापक स्तर पर पैरेंट-टीचर मीटिंग (पीटीएम) का आयोजन किया है और प्रदेश के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को परिजनों से इसमें शामिल होने का आग्रह किया।;

Update: 2020-01-04 14:49 GMT

नई दिल्ली| दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों में व्यापक स्तर पर पैरेंट-टीचर मीटिंग (पीटीएम) का आयोजन किया है और प्रदेश के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को परिजनों से इसमें शामिल होने का आग्रह किया। सिसोदिया ने हिंदी में किए गए एक ट्वीट में कहा कि छात्रों के भविष्य के लिए अभिभावकों और शिक्षकों में संवाद बहुत जरूरी है।

उन्होंने कहा, "आज सुबह दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पैरेंट-टीचर मीटिंग हो रही है। सभी माता-पिता से मेरा अनुरोध है कि वे अपने बच्चों के स्कूल जरूर जाएं। आपके बच्चे के भविष्य को संवारने में आपकी और अध्यापकों की बातचीत बेहद जरूरी है।"

आज सुबह दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पेरेंट-टीचर मीटिंग हो रही है. सभी माता पिता से मेरा अनुरोध है अपने बच्चों के स्कूल ज़रूर जाए. आपके बच्चे के भविष्य को सँवारने में आपकी और अध्यापकों की बातचीत होना बेहद ज़रूरी है. #MegaPTM

— Manish Sisodia (@msisodia) January 4, 2020

उन्होंने कहा कि जिन लोगों के बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं, उन्हें अपने काम से छुट्टी लेकर बैठक में शामिल होना चाहिए।

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में मेगा पीटीएम जुलाई 2016 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद लॉन्च की गई थी।

सरकार ने दावा किया कि छात्रों की शिक्षा में उसने अभिभावक और शिक्षकों में संवाद तथा साझेदारी को बढ़ावा दिया है।
 

Full View

Tags:    

Similar News