ट्रैक्टर चालक से रिश्वत लेते एसआई का वीडियो वायरल

एसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और जांच कर्वी नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रजनीश यादव को सौंप दी गई है;

Update: 2018-12-16 17:14 GMT

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले की कर्वी कोतवाली में तैनात एक उपनिरीक्षक (एसआई) द्वारा बालू ढो रहे ट्रैक्टर चालक से रिश्वत लेते सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने आरोपी एसआई को निलंबित कर जांच सीओ को सौंप दिया है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने रविवार को बताया, "सोशल मीडिया में वायरल वीडियो चार दिन पुराना है, जिसमें कर्वी कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक (एसआई) दिनेश सिंह बालू ढो रहे एक ट्रैक्टर चालक से रिश्वत लेते दिखाई व सुनाई दे रहे हैं।

एसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और जांच कर्वी नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रजनीश यादव को सौंप दी गई है।"
उन्होंने बताया, "ट्रैक्टर चालक की पहचान कर्वी कोतवाली क्षेत्र के इलाहाबाद रोड निवासी प्रमोद के रूप में हुई है। उससे आरोपी एसआई बालू ढोने के एवज में 100-100 रुपये के 10 नोट यानी 1000 रुपये ले रहा है।"

Full View

Tags:    

Similar News