सिंगर जस्टिन अपनी पत्नी हैली बॉल्डविन कें साथ स्टूडियो में नजर आए 

जस्टिन बिना शर्ट पहने अपनी पत्नी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।;

Update: 2019-05-28 14:35 GMT

लॉस एंजेलिस। सिंगर जस्टिन बीबर अपनी पत्नी हैली बॉल्डविन के साथ रिकॉर्डिग स्टूडियो में साथ दिखे।

पीपल डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, इस 25 वर्षीय गायक ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपनी और हैली की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा करते हुए इस बात का खुलासा किया कि वह अपनी पत्नी के सहयोग से एक नए म्यूजिक पर काम कर रहे हैं।

इस तस्वीर के कैप्शन में बीबर ने लिखा, "स्टूडियो वाइब्स। अपनी स्टूडियो चिका के साथ।" इस तस्वीर में जस्टिन बिना शर्ट पहने अपनी पत्नी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।

View this post on Instagram

Studio vibes.. with my studio chicka ..

A post shared by Justin Bieber (@justinbieber) on

एक अन्य तस्वीर में दोनों एक सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं जिसमें हैली, जस्टिन को अपनी बांहों में जकड़े हुए दिख रहीं हैं। इस तस्वीर के कैप्शन मे जस्टिन ने लिखा, "हैली के लिए हर रोज एक नया निकनेम। आज वह मेरी गू-गू है।"

Full View

Tags:    

Similar News