गायिका एरियाना ग्रैंडे की हुई सगाई?

वन लव मैनचेस्टर संगीत कार्यक्रम के दौरान अमेरिकी गायिका एरियाना ग्रैंडे के हाथ में अंगूठी नजर आने के बाद से उनके सगाई कर लेने की चर्चा जोरों पर है;

Update: 2017-06-05 21:31 GMT

मैनचेस्टर। वन लव मैनचेस्टर संगीत कार्यक्रम के दौरान अमेरिकी गायिका एरियाना ग्रैंडे के हाथ में अंगूठी नजर आने के बाद से उनके सगाई कर लेने की चर्चा जोरों पर है। इस संगीत कार्यक्रम का आयोजन गायिका ने अपने प्रेमी मैक मिलर के सहयोग से किया। 22 मई को मैनचेस्टर में गायिका के संगीत कार्यक्रम के दौरान आत्मघाती हमले में 22 लोग मारे गए थे। हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों की सहायता के लिए ग्रैंडे ने मैनचेस्टर में संगीत कार्यक्रम करने का फैसला किया था। 

चार जून को हुए वन लव मैनचेस्टर संगीत कार्यक्रम में वह अपने रैपर प्रेमी के साथ मंच पर नजर आईं। 

इस जोड़े ने एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफोर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में 'द वे' और 'डैंग' गाने पर साथ में प्रस्तुति देकर लोगों का मनोरंजन किया। 

वेबसाइट 'मिरर डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, सबसे ज्यादा सुर्खियां 23 वर्षीय गायिका की उंगली में पहनी हुई बड़ी अंगूठी ने बटोरी, जिसके बाद दोनों के सगाई कर लेने की अटकलें लगाई जाने लगीं। 

ग्रैंडे ने पिछले साल मिलर को डेट करने की पुष्टि की थी। 

Tags:    

Similar News