प्रधानमंत्री मोदी से मिलीं सिंधू

विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाली पी वी सिंधू ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।;

Update: 2019-08-27 15:08 GMT

नई दिल्ली । विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाली पी वी सिंधू ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

सिंधू आज ही स्वदेश लौटी हैं। लौटने के बाद पहले वह खेल और युवा मामलों के मंत्री किरण रिजिजू से और बाद में श्री मोदी से मिलीं।

मुलाकात के बाद श्री मोदी ने सिंधू के साथ अपनी फोटो टि्वटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, “भारत का गौरव, एक चैंपियन जिसने देश में स्वर्ण पदक के साथ देश को गौरान्वित किया। पी वी सिंधू से मिलकर प्रसन्नता हुई। उन्हें बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। ”

इस मौके पर श्री रिजिजू और सिंधू के कोच पुलेला गोपीचंद भी मौजूद थे।

सिंधू ने रविवार को जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-7, 21-7 से हराकर विश्व बैडमिंटन प्रतियोगिता का खिताब जीता था। सिंधू विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं।

Full View

Tags:    

Similar News