सिंधु ने किया हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश
भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-26 11:35 GMT
हांगकांग। भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में शनिवार को सिंधु ने थाईलैंड की रातचानोक इंतानोन को मात दी।
तीसरी विश्व वरीयता प्राप्त सिंधु ने 43 मिनट तक चले इस मैच में छठी विश्व वरीयता प्राप्त इंतानोन को सीधे गेमों में 21-17, 21-17 से मात देकर खिताबी मुकाबले में कदम रखा।
सिंधु का सामना अब खिताबी मुकाबले में चीनी ताइपे की खिलाड़ी ताई जु यिंग से होगा।