पाकिस्तान में दो हिंदू कारोबारियों की हत्या का सिंध उच्च न्यायालय ने लिया संज्ञान

पाकिस्तान में सिंध उच्च न्यायालय ने मीठी में दो हिंदू कारोबारियों की हत्या का संज्ञान लेते हुए आज अधिकारियों को जांच की प्रगति रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए;

Update: 2018-01-09 15:22 GMT

कराची।  पाकिस्तान में सिंध उच्च न्यायालय ने मीठी में दो हिंदू कारोबारियों की हत्या का संज्ञान लेते हुए आज अधिकारियों को जांच की प्रगति रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।

मुख्य न्यायाधीश अहमद अली शेख ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमीर सऊद मगसी, पुलिस उप महानिरीक्षक और जिला एवं सत्र न्यायाधीश को कल न्यायालय में उपस्थित होकर मामले की जांच से संबंधित रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

पांच जनवरी को दलीप माहेश्वरी (42) और चंदर माहेश्वरी (40) की उनकी दुकान पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी और हत्यारे उनकी दुकान से पैसे लूट कर भी भाग गये थे। दलीप की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि चंदर की मीठी सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।

मगसी ने पहले ‘डाॅन’ अखबार को बताया था कि दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। उन्होंने बताया कि सिंध के पुलिस महानिरीक्षक ने दोषियों के बारे में कोई भी जानकारी देने वालों को पांच लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है।

सिंध के गृह मंत्री सोहैल अनवर सियाल कल दोनों भाइयों के परिवारों से मिले और हत्यारों को जल्द गिरफ्तार किए जाने का आश्वासन दिया।

Full View

Tags:    

Similar News