'अवतार' के सीक्वल के लिए सिगौरनी वीवर ने सीखी स्कूबा डाइविंग
अभिनेत्री सिगौरनी वीवर का कहना है कि फिल्म निर्माता जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार' के सीक्वल के लिए निशुल्क स्कूबा डाइविंग सीखने के बाद अब इसमें दक्ष हो गई हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-08 17:05 GMT
लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री सिगौरनी वीवर का कहना है कि फिल्म निर्माता जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार' के सीक्वल के लिए निशुल्क स्कूबा डाइविंग सीखने के बाद अब इसमें दक्ष हो गई हैं।
वीवर फिल्म में उनके किरदार ग्रेस ऑगस्टाइन के निधन के बाद 'अवतार' के नए सीक्वल में नए किरदार में दिखाई देंगी।
वीवर ने कहा, "मैं स्कूबा में दक्ष हूं और गोताखोर बनने की ओर अग्रसर हूं।"