सिद्धू राष्ट्रीय क्रियान्वयन कमेटी की बैठक में हिस्सा लेंगे

धार्मिक और ऐतिहासिक समारोहों को यादगार बनाने के लिए रूप रेखा तैयार की जाएगी;

Update: 2018-11-06 16:50 GMT

चंडीगढ़। पंजाब के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री नवजोत सिद्धू तथा विभाग के सचिव विकास प्रताप स्मृति समारोहों को लेकर बनी राष्ट्रीय क्रियान्वयन कमेटी की आठ नवंबर को दिल्ली में होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे।

सांस्कृतिक मामलों एवं पर्यटन विभाग के प्रवक्ता के अनुसार अगले वर्ष 2019 में मनाये जाने वाले गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व और जलियांवाला बाग़ के शताब्दी समारोह के कार्यक्रम निर्धारित करने के लिए कमेटी की बैठक केंद्रीय गृह मंत्री राज नाथ सिंह की अध्यक्षता में होगी ।

बैठक में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने सिद्धू और सचिव विकास प्रताप को जि़म्मेदारी सौंपी है जो धार्मिक और ऐतिहासिक समारोहों को यादगार बनाने के लिए रूप रेखा तैयार करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News