सिद्धू भारत में पाकिस्तान के प्रतिनिधि: विज

हरियाणा के अम्बाला से विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाते हुये उन्हें भारत में उस पड़ोसी देश का प्रतिनिधि बताया है।;

Update: 2019-10-31 18:56 GMT

अम्बाला । हरियाणा के अम्बाला से विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाते हुये उन्हें भारत में उस पड़ोसी देश का प्रतिनिधि बताया है।

 विज ने करतारपुर साहिब दर्शनों के लिये  सिद्धू द्वारा पाकिस्तान का न्यौता स्वीकार करने को उन पर जुबानी प्रहार करते हुये आज कहा कि वह(सिद्धू) पाकिस्तान समर्थक हैं, वह पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं, पाकिस्तानियों से उनका पुराना प्रेम है और इमरान खान और बाजवा से इनकी खासी बनती है और उनके हक में प्रचार करते हैं। इसलिये  सिद्धू को पाकिस्तान से बार-बार बुलावा आता है। उन्होंने सिद्धू को भारत में पाकिस्तान का प्रतिनिधि बताया।

Full View

Tags:    

Similar News