सिद्धार्थनगर: पुलिस निरीक्षक का शव मिलने से मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के पुलिस लाइन परिसर के आवासीय फ्लैट में आज संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार शाही का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया।;
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के पुलिस लाइन परिसर के आवासीय फ्लैट में आज संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार शाही का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि देवरिया जिले के पकड़ी बाबू गांव निवासी श्री शाही साइबर क्राइम ब्रांच में तैनात थे। वह गत 23 मई से ड्यूटी पर नहीं आ रहे थे।
सूत्रों ने बताया कि श्री शाही के फ्लैट से तेज बदबू आने और दरवाजा अंदर से बंद होने की जानकारी पुलिस विभाग के अधिकारियों को मिलने के बाद जब आज किसी तरह दरवाजे को खोला गया तो उनका शव बरामद हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर और विभाग के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।