सिद्धार्थनगर: मदरसे के प्रिंसिपल पर छेड़खानी का आरोप
उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर की बांसी कोतवाली पुलिस ने मदरसे के प्रधानाचार्य के खिलाफ एक शिक्षिका के साथ छेड़खानी का मामला दर्ज किया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-07 13:09 GMT
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर की बांसी कोतवाली पुलिस ने मदरसे के प्रधानाचार्य के खिलाफ एक शिक्षिका के साथ छेड़खानी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि कल पुरानी तहसील परिसर में स्थित मदरसे के प्रधानाचार्य उसे कार्यालय से रजिस्टर लेकर अपने आवास पर बुलाया और उससे छेड़खानी की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।