सिद्धार्थनगर: 198 ग्राम हेरोइन बरामद, तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के उसका क्षेत्र से पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 198 ग्राम हेरोइन बरामद की।;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-28 13:11 GMT
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के उसका क्षेत्र से पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 198 ग्राम हेरोइन बरामद की।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि उसका क्षेत्र में नेपाल से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की अली गढ़वा चौकी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने कल रात सेखुई गांव निवासी संजय की तलाशी लेने पर उसके पास से 198 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
सुरक्षाकर्मियों ने उसे हेरोइन समेत कपिलवस्तु कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि बरामद हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 39 लाख रूपए आंकी गई है।