केंद्र की धनराशि के साथ सिद्धारमैया सरकार ठगी कर रही: अमित शाह

अमित शाह ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार की तरफ से भेजे जाने वाली धनराशि के साथ राज्य की सिद्धारमैया सरकार ठगी कर रही है।;

Update: 2018-04-28 13:48 GMT

कोप्पल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार की तरफ से भेजे जाने वाली धनराशि के साथ राज्य की सिद्धारमैया सरकार ठगी कर रही है।

 शाह ने कल शाम यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा“ 13 वें वित्त आयोग के कार्यकाल में कर्नाटक सरकार को 2, 19,506 करोड़ रूपए मिले थे लेकिन इस धनराशि को सिद्धारमैया सरकार ने अपनी जेब में रख लिया था और केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए इसका इस्तेमाल नहीं किया।”

उन्हाेंने कहा कि राज्य में पिछले पांच वर्षों में हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार का बाेलबाला हो गया है और कांग्रेस शासित इस प्रदेश में किसानों के आत्महत्याओं के मामलों में इजाफा हुआ है तथा महिलाओं पर अत्याचारों में बढ़ोत्तरी हुई है और बेरोजगारी की समस्या बढ़ती जा रही है।

शाह ने कहा कि राज्य के लोगों को बिजली पर्याप्त तौर पर नहीं मिल पाती है और जीविकोपार्जन के लिए उनके पास रोजगार नहीं हैं लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री 40 लाख की महंगी घड़ी कलाई में पहनते हैं जो यह दर्शाता है कि राज्य सरकार में भ्रष्टाचार किस सीमा तक अपनी पैठ जमा चुका है।

 सिद्धारमैया के जीत के दावों की खिल्ली उड़ाते हुए शाह ने कहा कि अगर उन्हें अपनी जीत का इतना ही भरोसा है तो वह दूसरे विधानसभा क्षेत्र से क्याें चुनाव लड रहे हैं। राज्य मेें सत्ता हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी सिद्धारमैया पर पूरी तरह आश्रित हैं लेकिन यह कितना हास्यास्पद है कि वह खुद दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड रहे हैं क्याेंकि उन्हें अपने गृह जिले मैसुरू में हार जाने का डर है ।

इसी के चलते उन्होंने बादामी विधानसभा सीट से भी पर्चा भरा है ताकि उनका राजनीतिक करियर सुरक्षित रहे और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अभी भी सोचते हैं कि सिद्धारमैया चुनाव जीत जाएंगें।

Full View

Tags:    

Similar News