श्रुति हासन ने पिता, दोस्तों को 'बहन होगी तेरी' फिल्म दिखाई

अभिनेत्री श्रुति हासन ने अपनी हालिया हिंदी फिल्म 'बहन होगी तेरी' को अपने पिता कमल हासन और करीबी दोस्तों को दिखाया......;

Update: 2017-06-13 13:51 GMT

चेन्नई। अभिनेत्री श्रुति हासन ने अपनी हालिया हिंदी फिल्म 'बहन होगी तेरी' को अपने पिता कमल हासन और करीबी दोस्तों को दिखाया। इस फिल्म में उन्होंने पहली बार अभिनेता राजकुमार राव के साथ काम किया है। 

श्रुति ने अपने बयान में कहा, "चेन्नई में मुझे अपने पिता और करीबी दोस्तों को (सोमवार को) यह फिल्म दिखाकर बहुत खुशी हुई। मेरे पिता मेरे सबसे बड़े आलोचक रहे हैं। उन्होंने एक कलाकार के रूप में मेरे काम को लेकर हमेशा अच्छी सलाह दी हैं। मुझे खुशी है कि सभी ने मेरे अभिनय और फिल्म का लुत्फ उठाया।"

अजय पन्नालाल निर्देशित इस फिल्म में श्रुति ने लखनऊ की एक लड़की बिन्नी का किरदार निभाया है। 

Tags:    

Similar News