भरूवाडीह में आज से होगा श्रीमद्भागवत कथा
ग्राम पंचायत भरूवाडीह में 8 मई रविवार को कलश यात्रा और वेदीपुजन से भागवत स्थापना के साथ ही संगीतमय ज्ञान यज्ञ श्रीमद् भागवत कथा नवधा भक्ति कार्यक्रम प्रारम्भ होगा;
By : एजेंसी
Update: 2022-05-09 10:20 GMT
बलौदाबाजार। ग्राम पंचायत भरूवाडीह में 8 मई रविवार को कलश यात्रा और वेदीपुजन से भागवत स्थापना के साथ ही संगीतमय ज्ञान यज्ञ श्रीमद् भागवत कथा नवधा भक्ति कार्यक्रम प्रारम्भ होगा। प्रथम दिवस गोकर्ण कथा होगी।
जहां कथावाचक बाल ब्यास-पंडित रविकांत तिवारी सैहा वाले होंगे। यह कार्यक्रम भरूवाडीह निवासी स्वर्गीय श्रीमति दुलौरिन धु्रव और स्वर्गीय श्रीमती चम्पा धु्रव एवं पितरों के पुण्य स्मृति में प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे नौ दिवस 16 मई तक चलेगा।
कार्यक्रम के आयोजक-भगवानी, रिखिराम, फूलसिंह धु्रव परिवार ने निज निवास भरूवाडीह में आयोजित नौ दिवसीय ज्ञान यज्ञ के इस नवधा भक्ति कार्यक्रम में सभी श्रद्धालुओं से पधारकर अनुग्रहित करने हेतू सादर आमंत्रित किया है।