हर युग में प्रासंगिक रहेंगे श्रीकृष्ण : अखिलेश
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा है कि श्रीकृष्ण, विष्णु भगवान के अवतार हैं;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-02 23:28 GMT
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा है कि श्रीकृष्ण, विष्णु भगवान के अवतार हैं। उनके जीवन के विविध रंग हैं। सुख-दुख, मान-अपमान और जय-पराजय से परे अनासक्तियोग का उनका दर्शन अनुकरणीय है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "श्रीकृष्णजी ने श्रीमद् भगवत्गीता में कर्मयोग का अनुपम ज्ञान दिया। उन्होंने कहा कि कर्म करो फल की इच्छा न करो। उन्होंने हम सबको अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करने के लिए प्रेरित किया। वे हर युग में प्रासंगिक रहेंगे।"