बाल अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए : स्वामी अग्निवेश

उत्तराखंड के हल्द्वानी में समाज सेवी स्वामी अग्निवेश ने एक स्कूल कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं से कहा बच्चों को बाल अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए तभी बाल श्रम एवं बाल उत्पीड़न को रोका जा सकता है;

Update: 2017-07-19 17:14 GMT

नैनीताल। उत्तराखंड के हल्द्वानी में समाज सेवी स्वामी अग्निवेश ने आज एक स्कूल कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं से कहा बच्चों को बाल अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए तभी बाल श्रम एवं बाल उत्पीड़न को रोका जा सकता है।

हल्द्वानी में कुर्मांचल एकेडमी स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में स्वामी अग्निवेश ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में बाल श्रम जैसे कानून होने के बावजूद बाल मजदूरों की संख्या में कमी नहीं आ रही है।

कानूनों का कड़ाई से पालन नहीं होने के कारण इनकी संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा बाल श्रम को रोकने के लिए जागरूकता की जरूरत है।

ऐसे कार्यक्रम बनाए जाने चाहिए जिनसे बाल अधिकारों की जानकारी मिल सके।  उन्होेंने कहा कि बाल श्रम एवं बाल उत्पीड़न को रोकाना जरूरी है।

यह तभी संभव होगा जब छात्र-छात्राएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें। समाज को भी इसमें अहम भूमिका निभानी होगी।

Tags:    

Similar News