रोडरेज में गोली चली, युवक घायल
पंजाब के फगवाड़ा में आज एक रोडरेज के मामले में गोली चलने से एक युवक घायल;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-14 20:01 GMT
फगवाड़ा। पंजाब के फगवाड़ा में आज एक रोडरेज के मामले में गोली चलने से एक युवक घायल हो गया।
पुलिस ने कहा चांद हकीम गांव निवासी आकाश बांगर की कार उसीके गांव के निवासी गुरप्रीत सिंह से गांव के पास टकरा गई।
आकाश गांव लौट रहा था जबकि गुरप्रीत फगवाड़ा जा रहा था। दोनों में पहले कहासुनी हुई और बाद में दोनों ने अपने समर्थकों को बुला लिया तथा दोनों गुटों में झड़प होने लगी। इसी दौरान किसीने गोली चला दी जो आकाश को लगी।
पुलिस अधीक्षक मंदीप सिंह ने कहा कि यह पता नहीं चल सका है कि आकाश पर गोली किसने चलाई। उन्होंने कहा कि घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है व मामले की जांच कर रही है।