गुरुग्राम में बाउंड्री वॉल विवाद में चली गोली, 3 घायल

गुरुग्राम के बेरहामपुर गांव में बाउंड्री वॉल को लेकर हुई गोलीबारी की घटना में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी;

Update: 2021-03-20 00:55 GMT

गुरुग्राम। गुरुग्राम के बेरहामपुर गांव में बाउंड्री वॉल को लेकर हुई गोलीबारी की घटना में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। घटना के संबंध में उप-निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में अपराध शाखा इकाई की एक टीम ने तीन लोगों- महेश, ऋषि और करमबीर को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से एक कार भी बरामद की है।

पीड़ितों की पहचान रवि भाटी, मोहित शुक्ला और हिमांशु मिश्रा के रूप में की गई।

एसीपी क्राइम प्रीत पाल सांगवान ने कहा "पूछताछ के दौरान, अभियुक्तों ने खुलासा किया कि उन्होंने रवि को गांव में एक फार्म हाउस की बाउंड्री वॉल खड़ी करने के खिलाफ चेतावनी दी थी, क्योंकि उनके पास भूखंड का निर्माण अनुबंध है, लेकिन रवि ने इसपर कोई ध्यान नहीं दिया। इसके बाद अभियुक्तों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ितों पर फायरिंग की और फरार हो गए।"
 

Full View

Tags:    

Similar News