कंटेनमेंट जोन को छोड़कर तय समय पर खुलेंगी दुकानें
केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस के खिलाफ जंग को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रव्यापी बंद 4.0 का ऐलान कर दिया है;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-18 02:46 GMT
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस के खिलाफ जंग को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रव्यापी बंद 4.0 का ऐलान कर दिया है। नई गाइडलाइन के अनुसार, स्थानीय अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना है कि दुकानें और बाजार, कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य जगहों पर तय समय के साथ खुलें।
इसके अलावा कार्यालयों और कार्यस्थलों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियोक्ताओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि आरोग्य सेतु ऐप सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन पर उपलब्ध हो।