10 रूपए का सिक्का न लेने पर दुकानदारों को होगी जेल
उत्तर प्रदेश मथुरा के अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व रविन्द्र कुमार ने कहा है कि दस रूपए का सिक्का न लेने वाले दुकानदारों को जेल भेजा जाएगा;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-26 13:13 GMT
मथुरा। उत्तर प्रदेश मथुरा के अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व रविन्द्र कुमार ने कहा है कि दस रूपए का सिक्का न लेने वाले दुकानदारों को जेल भेजा जाएगा।
उन्होंने दुकानदारों को निर्देश दिया कि वे दस रूपए का सिक्का यदि कोई ग्राहक देता है तो उसे स्वीकार करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि दस रूपए का सिक्का न लेने वाले दुकानदारों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
अपर जिलाधिकारी ने सभी बैंकों को भी दस रूपए का सिक्का स्वीकार करने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना था कि जो बैंकें दस रूपए का सिक्का स्वीकार नही करेंगी उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।