पार्किंग की सही व्यवस्था नहीं होने से दुकानदारों ने किया प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी सेंटर के दुकानदारों ने पार्किंग की सही व्यवस्था नहीं होने के विरोध में नए साल के पहले दिन प्रदर्शन किया है;
By : देशबन्धु
Update: 2023-01-02 04:46 GMT
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी सेंटर के दुकानदारों ने पार्किंग की सही व्यवस्था नहीं होने के विरोध में नए साल के पहले दिन प्रदर्शन किया है। दुकानदारों का कहना है कि पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने की वजह से उनकी दुकानों में खघ्रीदार ना के बराबर आ रहे हैं।
दुकानदारों के समर्थन में नेफोवा ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया और गौरसंस से मांग की कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए, नहीं तो आने वाले दिनों में गौर के नए प्रोजेक्टों के बाहर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा और नए खरीदारों को गौर सन्स के प्रोजेक्ट में निवेश करने से रोका जाएगा।