राशन वितरण में गड़बड़ी निरस्त होगी दुकान
प्रदेष सरकार की अति महत्वाकांक्षी स्काई योजना समेत सार्वजनिक वितरण प्रनाली में कसावट लाने एस डी एम अतुल सेटे ने राजस्वकर्मी;
सीतापुर। प्रदेष सरकार की अति महत्वाकांक्षी स्काई योजना समेत सार्वजनिक वितरण प्रनाली में कसावट लाने एस डी एम अतुल सेटे ने राजस्वकर्मी एंव राषन दुकान संचालको की जलपद सभाकक्ष में बैठक ली । बैठक के दौरान उन्होने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा करते हुए सभी को प्रतिदिन दुकान खोलने एंव पात्र हितग्राहियों को नियमित सही मात्रा में राषन वितरण करने के निर्देष दिये । उन्होने सार्वजनिक वितरण प्राणाली के मामले सभी संचालको को स्पष्ट रूप से निर्देष देते हुए कहा कि राषन दुकान के बारे में कहीं भी किसी की विरूद्ध षिकायत आई तो उनके विरूद्ध नियमनुसार करवाई होगी ।
इसलिए सभी दकानदार प्रतिदिन दुकान खोलें और सभी हितग्राहियों को उनका पूरा हक दें। हितग्राही किसी कारणवष राषन नहीं ले पाते है तो अगले माह उनके हिस्से का राषन उसे प्रदान करें ।
उन्होने पटवारी से कहा कि सभी पटवारी अपने हल्का मुख्यलय में रहना सुनिषचित करें । किसी के पास दूसरे गांवों की जिम्मेदारी है तो वहां उपस्थ्ति रहने के समय के संबध में गंाव के लोगों को सूचना दें । पटवारी गंाव में बिजली, पानी, स्वस्थ्य सुविधा सहित अन्य षासकिय सुविधाओं को लेकर काई परेषानी हो रही है तो संम्बधित विभाग तक सूचना पहुचाएं ताकि समय पर इन समस्याओं का निदान हो सके । पटवारी मुख्यलय में नही कहते हैं और लोगों को अनावष्यक परेषान करने की षिकायत मिली तो उनके विरूद्ध करवाई की जाएगी । आने वाले दिनो में निष्:लक मोबईल के संबध में उन्होने सभी को तैयार रहने के निर्देष दिए ताकि सुचारू रूप से इस योजना को जा सके । इस अवसर पर तहसीलदार विजेंद्र सिंह सारथी, नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार, सीईओ विनय गुप्ता, नायब तहसीलदार सहित पटवारी एंव राषन दुकान संचालक उपस्थित थे।