निशानेबाजी विश्व कप: गुरनिहाल सिंह ने स्कीट जूनियर में जीता रजत पदक
भारत के निशानेबाज गुरनिहाल सिंह गारचा ने आज यहां जारी 52वें आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुषों की स्कीट जूनियर स्पर्धा का कांस्य पदक अपने नाम किया। गुरनिहाल ने फाइनल स्पर्धा में 46 अंकों के साथ तीसरा स्थ
By : एजेंसी
Update: 2018-09-11 13:46 GMT
चांगवान। भारत के निशानेबाज गुरनिहाल सिंह गारचा ने आज यहां जारी 52वें आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुषों की स्कीट जूनियर स्पर्धा का कांस्य पदक अपने नाम किया। गुरनिहाल ने फाइनल स्पर्धा में 46 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
भारत के 19 वर्षीय निशानेबाज के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यह अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने इस स्पर्धा के क्वालिफिकेशन में दूसरे दिन छठा स्थान हासिल कर फाइनल स्पर्धा के लिए क्वालीफाई किया।
इस स्पर्धा में शामिल एक अन्य निशानेबाज आयूष रुद्राराजू क्वालिफिकेशन में सातवें स्थान पर रहे और इस कारण फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए।
इटली के एलिया रुकिओली ने 55 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहकर स्वर्ण पदक जीता, वहीं अमेरिका के निक मोसेट ने 54 अंक हासिल कर रजत पदक पर कब्जा किया।