शूटिंग विश्व कप: एयर राइफल मिश्रित वर्ग में दिव्यांश और एलावेनिल ने जीता स्वर्ण
भारत के दिव्यांश सिंह पंवार और एलावेनिल वालारिवान ने यहां कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में सोमवार को 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीत लिया;
By : एजेंसी
Update: 2021-03-22 14:37 GMT
नई दिल्ली। भारत के दिव्यांश सिंह पंवार और एलावेनिल वालारिवान ने यहां कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में सोमवार को 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीत लिया।
पंवार और एलावेनिल ने हंगरी के एस्जटर डेनेस और इस्तवान पेनी को 16-10 से हराया। इस विश्व कप में यह भारत का 10वां तथा तीसरा स्वर्ण पदक है।
भारतीय जोड़ी इससे पहले क्वालीफिकेशन के फाइनल राउंड में 421.3 के कुल स्कोर के साथ शीर्ष पर रही थी जबकि डेनेस और पेनी की जोड़ी 419.2 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रही।
इस बीच, पिस्टल शूटर मनु भाकर और सौरभ चौधरी 10 मीटर एयर पिस्टन मिश्रित टीम इवेंट के क्वालीफिकेशन के पहले राउंड में शीर्ष पर रहे।