गुरु रविदास मंदिर को ढहाए जाने से आहत : ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजधानी दिल्ली में गुरू रविदास मंदिर के ढहाए जाने पर गुरूवार को शोक व्यक्त किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-23 00:56 GMT
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजधानी दिल्ली में गुरू रविदास मंदिर के ढहाए जाने पर गुरूवार को शोक व्यक्त किया।
सुश्री बनर्जी ने एक ट्वीट कर कहा“ राजधानी दिल्ली में गुरू रविदास मंदिर ढहाए जाने से हम काफी आहत हैं और इसे लेकर उनके अनुयाईयाें में जाे गुस्सा हैं उसे समझ सकते हैं, क्योंकि गुरू जी अपनी यात्रा के दौरान यहां रूके थे। हमारे मन में उनके लिए काफी सम्मान है और यह स्थान दलितों की अपने अधिकारों के लिए संघर्ष का प्रतीक है तथा इसे दाेबारा बनाया जाना चाहिए।”
गौरतलब है कि दिल्ली विकास प्राधिकरण ने उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद 10 अगस्त को इस मंदिर को इस आधार पर ढहा दिया था कि यह सरकारी जमीन पर बना है।