शोभन चटर्जी ने पेशी के लिए सीबीआई से मांगी मोहलत

सीबीआई की ओर से नारदा स्टिंग मामले में समन जारी होने के बावजूद पश्चिम बंगाल के पर्यावरण मंत्री शोभन चटर्जी सीबीआई के समक्ष पेश नहीं हुए और मामले की जांच कर रहे अधिकारियों से एक सप्ताह की मोहलत मांगी;

Update: 2017-08-30 22:14 GMT

कोलकाता। केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) की ओर से नारदा स्टिंग मामले में समन जारी होने के बावजूद पश्चिम बंगाल के पर्यावरण मंत्री शोभन चटर्जी सीबीआई के समक्ष पेश नहीं हुए और मामले की जांच कर रहे अधिकारियों से एक सप्ताह की मोहलत मांगी।

श्री चटर्जी को यहां निजाम पैलेस में सीबीआई अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए समन जारी किया गया था।

एक विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि वह ऑफिस के काम की वजह से व्यस्त थे और सीबीआई के अधिकारियों से एक सप्ताह के मोहलत की मांग की।

इस बीच सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं लोकसभा सदस्य सौगत रॉय को भी 31 अगस्त से पहले सीबीआई के समक्ष पेश होने का नोटिस भेजा है।

Tags:    

Similar News