रामनवमी पर सुरक्षा व्यवस्था के बीच शोभा यात्रा निकाली गई
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आज श्री रामनवमी के अवसर पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शोभा यात्रा निकाली गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-25 17:12 GMT
हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आज रामनवमी के अवसर पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शोभा यात्रा निकाली गयी।
रामनवमी की भव्य शोभा यात्रा हैदराबाद के धूलपेट के महाकालेश्वर मंदिर से शुरू हुई और गोवलिगुदा के राम मंदिर तक निकाली गयी।
शोभा यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने पूरे धार्मिक उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए शोभा यात्रा के मार्ग पर 5000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया।
शोभा यात्रा को देखते हुए शहर के कई मार्गों पर यातायात की पाबंधियां भी लगायी गयी ताकि यातायात का परिचालन निर्बाध रूप से जारी रहे।