शिवसेना पर हिंदू विरोधी होने का इल्जाम

महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच संबंधों में आई खटास अब दही-हांडी तक पहुंच चुकी है। जन्माष्टमी के मौके पर दही-हांडी समारोह महाराष्ट्र की खास पहचान है। लेकिन अब इस समारोह के आयोजन को लेकर बीजेपी और शिवसेना आमने-सामने आ गए हैं। बीजेपी ने तो शिवसेना पर हिंदू विरोधी होने का इल्जाम तक लगा दिया है।

Update: 2021-08-31 19:26 GMT

महाराष्ट्र की सत्ता से जब से बीजेपी को दूर कर शिवसेना ने सरकार बनाई है, तब से इन दो पुराने दोस्तों के बीच तलवारें खिंच गई हैं। बात यहां तक आ गई है कि अब बीजेपी ने आरोप लगाया है कि शिवसेना हिंदूविरोधी हो गई है। दरअसल बीजेपी और शिवसेना के बीच अब दही-हांडी कार्यक्रम को लेकर नया झगड़ा शुरु हो गया है। मंगलवार को भाजपा विधायक राम कदम को दही-हांडी मनाने से रोकने के लिए मुंबई के खार इलाके में स्थित उनके घर पर मुंबई पुलिस पहुंच गई। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने जन्माष्टमी और दही हांडी समारोह पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिस पर विधायक कदम ने कहा, "हम मांग करते हैं कि ठाकरे सरकार हमें परंपरा के अनुसार दही हांडी मनाने की अनुमति दे। हम COVID प्रोटोकॉल का पालन करेंगे। यह एक हिंदू त्योहार है और हम इसे किसी भी कीमत पर मनाएंगे। पुलिस से अनुरोध करने के लिए मैं घाटकोपर जाऊंगा। यदि आवश्यक हो, तो मैं अनुमति के लिए राज्य के गृह मंत्री दिलीप वालसे-पाटिल से बात करने के लिए तैयार हूं।"

कदम ने ये भी कहा कि "हम पांच गोविंदाओं के साथ दही हांडी मनाने के लिए भी तैयार हैं, जिन्हें पूरी तरह से टीका लगाया गया है।" उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के बाद शिवसेना हिंदू विरोधी पार्टी बन गई है।
एक वक्त था, जब हिंदुत्व के एजेंडे के कारण ही बीजेपी और शिवसेना एक-दूसरे के साथी थे, लेकिन अब शिवसेना को हिंदू विरोधी बताया जा रहा है। 

Tags:    

Similar News