दुधेश्वरनाथ मंदिर में धूमधाम के साथ मनेगी शिवरात्रि

दुधेश्वर नाथ मंदिर में आने वाली  में महाशिवरात्रि के पर्व को मनाया जाएगा;

Update: 2018-02-13 15:45 GMT

गाजियाबाद।  दुधेश्वर नाथ मंदिर में आने वाली  में महाशिवरात्रि के पर्व को मनाया जाएगा। इसको लेकर महंत श्री नारायणगिरी द्वारा दुधेश्वरनाथ मंदिर में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया इस अवसर पर महंत श्री नारायण गिरी ने कहा की 13 तारिख को 10 बजकर 34 मिनिट को मन्दिर में जल चढ़ाने का शूभ है इसलिए मंदिरों में इस पर्व पर करीब चार लाख श्रद्धालु का जलाभिषेक करने का अनुमान है। 

महन्त  नारायण गिरी जी ने प्रशासन पर  गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा की प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के अभी तक कोई इंतजाम नहीं किए वर्ना हर साल शिवरात्रि पर दस दिन पहले ही प्रशासन बंदोबस्त में लग जाता है पर इस बार प्रसासन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई रुचि नहीं दिख रही है।

हर बार की तरह भव्य शिव बारात निकाली जाएगी जिसमें भक्तों के द्वारा सब भगवानों का रूप धरकर अपने भक्तों को आशीर्वाद देंगे। शिवरात्रि के अवसर पर  दुधेश्वर नाथ मन्दिर पर  इतने लाखों भक्तों के आने की उमीद है फिर पुलिस और प्रशासन अभी तक आकर नहीं देखा। 

महन्त जी ने बताया गया जससीपुरा से गौशाला अंडरब्रिज तक जाम लगा रहता है  जिससे भक्तों को मन्दिर में आने में बहुत दिक्कतें होती है लेकिन पुलिस और प्रशासन आज तक इसका कोई इंताजम नहीं कर पाए। आपको बता दे कि दुधेश्वर नाथ मन्दिर बहुत ही प्राचीन मंदिरों में माना जाता है और भक्तों के द्वारा यहां हर शिवरात्रि पर जल शिव जी जल अर्पित करते है।

 

Tags:    

Similar News