शिवराज ने नंदकुमार सिंह से पद पर बने रहने का आग्रह किया
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान से पद पर बने रहने का आग्रह किया है।;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-17 17:25 GMT
खरगोन। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान से पद पर बने रहने का आग्रह किया है।
आज अपराह्न खरगोन जिले के भीकनगांव में मुख्यमंत्री असंगठित श्रमिक कल्याण योजना आरंभ करने के उपरांत पत्रकारों से चर्चा में चौहान ने कहा कि कल रात्रि भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने उन्हें फोन करके निवेदन किया कि वह अब अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को समय देना चाहते हैं इसलिए अध्यक्ष पद के दायित्व से मुक्त होना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि चौहान के इस तरह के आग्रह कई बार आए हैं और उन्होंने फिलहाल उनसे पद पर बने रहने की गुजारिश की है। उन्होंने कहा कि अब चौहान पर निर्भर है कि वह मेरा आग्रह स्वीकार करते हैं अथवा नहीं।