शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के दिग्गज नेता मोतीलाल वोरा के निधन पर शोक जताया
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है;
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।
शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट के माध्यम से मोतीलाल वोरा के निधन पर शोक जताया और कहा ‘कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आदरणीय मोतीलाल वोरा जी के निधन का समाचार सुनकर दु:ख हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।’
देश के वरिष्ठ राजनेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मोतीलाल वोरा जी नहीं रहे। वे उस पीढ़ी से थे जिसने सेवा की राजनीति की और देश की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी। वे सज्जन, शालीन और अजातशत्रु राजनेता थे। वे हम सबको स्नेह करते थे। मैं 1990 में उनके साथ विधायक रहा। pic.twitter.com/ubFkjSX2mY
इसके साथ ही राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी मोतीलाल वोरा के निधन पर शोक जताया और कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के निधन का दुखद समाचार सुनकर मन आहत है। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।