शिवराज ने गुरु नानक देव के ज्योत दिवस पर नमन किया
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरु नानक देव के ज्योति ज्योत दिवस पर नमन किया है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-22 11:57 GMT
भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरु नानक देव के ज्योति ज्योत दिवस पर नमन किया है।
श्री चौहान ने आज ट्वीट कर कहा‘ सिखों के प्रथम गुरु नानक देव जी के ज्योति ज्योत दिवस पर कोटि-कोटि नमन। उनकी शिक्षाओं के अखण्ड आलोक में सदैव सेवा व परोपकार की भावना जागृत रहे और सबका कल्याण हो; यही प्रार्थना करता हूं।’
अव्वल अल्लाह नूर उपाया, कुदरत के सब बंदे।
एक नूर ते सब जग उपज्या, कौन भले को मंदे।
सिखों के प्रथम गुरु नानक देव जी के ज्योति ज्योत दिवस पर कोटि-कोटि नमन!
उनकी शिक्षाओं के अखण्ड आलोक में सदैव सेवा व परोपकार की भावना जागृत रहे और सबका कल्याण हो; यही प्रार्थना करता हूं! pic.twitter.com/M736Y8d4vb