शिवराज ने जनभावनाओं का सम्मान किया - सिंधिया

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि 'चंबल प्रोग्रेस वे' का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनभावनाओं का सम्मान किया है।;

Update: 2020-08-16 17:08 GMT

भोपाल । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि 'चंबल प्रोग्रेस वे' का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनभावनाओं का सम्मान किया है।

श्री सिंधिया ने ट्वीट के माध्यम से कहा 'ग्वालियर-चंबल को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने वाले 6 हजार करोड़ की लागत के 394 किलोमीटर लंबे चम्बल-प्रोगेस वे का नाम अब देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस प्रोगेस-वे को श्रद्धेय अटलजी को समर्पित कर जनभावनाओं का सम्मान किया है।'

श्री चौहान ने आज ही यहां पर इस संबंध में घोषणा की है।

Full View

Tags:    

Similar News