शिवराज कांग्रेस को कोसने की बजाए अपने कार्यकाल पर प्रायश्चित करें : ओझा

श्रीमती शोभा ओझा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्य की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाने पर पलटवार करते हुए आज कहा कि उन्हें अपने 'जंगलराज' पर प्राश्यचितपत्र लाना चाहिए;

Update: 2019-09-03 21:27 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष श्रीमती शोभा ओझा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्य की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाने पर पलटवार करते हुए आज कहा कि उन्हें (श्री चौहान) अपने 'जंगलराज' पर प्राश्यचितपत्र लाना चाहिए।

श्रीमती ओझा ने यहां अपने बयान में कहा कि विधानसभा चुनाव में पराजय मिलने के बाद भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने श्री चौहान को 'प्रदेशनिकाला' दिया है। इसके बाद से ही श्री चौहान राज्य में राजनैतिक पुनर्वास की लालसा में कुछ भी बयान दे रहे हैं। बेहतर तो यह है कि श्री चौहान कांग्रेस को कोसने की बजाए डेढ़ दशक के भाजपा के जंगलराज पर जनता के सामने प्रायश्चितपत्र सामने लेकर आते।

उन्हाेंने कहा कि श्री चौहान को कांग्रेस की गुटबाजी की चिंता नहीं करना चाहिए। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस की आठ माह पुरानी कमलनाथ सरकार ने अनेक जनहितैषी निर्णय लिए हैं। वहीं भाजपा के पंद्रह वर्षों के शासनकाल में सिर्फ घोटाले ही सामने आए, जिससे इस राज्य की स्थिति देश के पिछड़े राज्यों की तरह हो गयी थी। अब मौजूदा सरकार राज्य को इस स्थिति से बाहर लेकर आ रही है।

श्रीमती ओझा ने कहा कि जब भाजपा स्वयं गुटबाजी से त्रस्त है और उसके नेता लगातार अपना वजूद सिद्ध करने के प्रयास में लगे रहते हैं। ऐसे में भाजपा नेता को कांग्रेस के बारे में बोलने का हक नहीं है।

Full View

Tags:    

Similar News