शिवराज ने किया मंगल पांडे का स्मरण
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1857 की क्रांति के अग्रदूत मंगल पांडेय की जयंती पर आज उनका स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया ।;
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1857 की क्रांति के अग्रदूत मंगल पांडेय की जयंती पर आज उनका स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया ।
श्री चौहान ने ट्वीट में महान क्रांतिकारी मंगल पांडेय के ध्येय वाक्य का जिक्र करते हुए लिखा है ' बंधुओ! उठो, चलो, स्वातंत्र्य लक्ष्मी की पावन अर्चना हेतु इन अत्याचारी शत्रुओं पर तत्काल प्रहार करो।' इसके साथ ही उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा है 'देश के गौरव और सम्मान की रक्षा के लिए ब्रिटिश हुकूमत की बंदूकों के आगे अपना सीना अड़ा देने वाले, 1857 की क्रांति के अग्रदूत, मंगल पांडेय की जयंती पर कोटिश: नमन!'
बंधुओ! उठो, चलो, स्वातंत्र्य लक्ष्मी की पावन अर्चना हेतु इन अत्याचारी शत्रुओं पर तत्काल प्रहार करो।: मंगल पाण्डेय
देश के गौरव और सम्मान की रक्षा के लिए ब्रिटिश हुकूमत की बंदूकों के आगे अपना सीना अड़ा देने वाले, 1857 की क्रांति के अग्रदूत, मंगल पाण्डेय की जयंती पर कोटिश: नमन! https://t.co/dORXcAcenJ
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भी क्रांतिकारी मंगल पांडेय की जयंती पर उनका स्मरण करते हुए ट्वीट किया है ' 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नायक अमर शहीद मंगल पांडेय की जयंती पर नमन, वंदन। मां भारती के इस बलिदानी सपूत ने अंग्रेजी शासन की बुनियाद को झकझोर कर रख दिया था। उनके इस शौर्य ने लाखों हिंदुस्तानियों के दिल में सुलगती चिंगारी को धधकती आग में बदलने की प्रेरणा दी।'
1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नायक अमर शहीद ''मंगल पांडे'' की जयंती पर नमन, वंदन। मां भारती के इस बलिदानी सपूत ने अंग्रेजी शासन की बुनियाद को झकझोर कर रख दिया था। उनके इस शौर्य ने लाखों हिंदुस्तानियों के दिल में सुलगती चिंगारी को धधकती आग में बदलने की प्रेरणा दी।🙏
राज्य मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी महान क्रांतिकारी मंगल पांडेय की जयंती पर उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं।