शिवराज ने चीन सीमा पर शहीद हुए दीपक को श्रद्धांजलि दी

भारत-चीन सीमा पर पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चाइनीज पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की टुकड़ियों के साथ भारतीय सेना की हुई हिंसक झड़प में मध्यप्रदेश के रीवा जिले के दीपक सिंह भी शहीद हुए;

Update: 2020-06-17 17:04 GMT

भोपाल। भारत-चीन सीमा पर पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चाइनीज पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की टुकड़ियों के साथ भारतीय सेना की हुई हिंसक झड़प में मध्यप्रदेश के रीवा जिले के दीपक सिंह भी शहीद हुए हैं। दीपक की शहादत को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नमन किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट किया, "मां भारती के लाल, विंध्य के वीर योद्धा दीपक सिंह के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। ईश्वर हमारे वीर सपूत की आत्मा को शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति दें।"

चौहान ने एक कविता की पंक्तियां भी ट्वीट की हैं, "तूने सींचा है अपने लहू से वतन की मिट्टी को, वीरों की इस मिट्टी पर हम अभिमान करते हैं। ऐ, मेरे वतन के शेर! तेरे जाने से चीत्कार रहा दिल। तेरे लहू के हर कतरे, तेरी शहादत को सलाम करते हैं।"

मुख्यमंत्री चौहान ने दीपक को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा, "भारत-चीन की झड़प में शहीद हुए रीवा के वीर सपूत दीपक सिंह के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि।"


Full View

Tags:    

Similar News