शिवपुरी: 2 दिन तक स्कूली बसों की जांच की जाएगी
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में आज से दो दिन तक स्कूली बसों की जांच की जाएगी। ;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-16 12:46 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में आज से दो दिन तक स्कूली बसों की जांच की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी तरुण राठी ने प्रदेश के इंदौर में पिछले दिनों हुए स्कूली बस हादसे के बाद स्कूल जाने वाले बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी स्कूल बसों की 16 एवं 17 जनवरी को जांच किए जाने का आदेश दिया है। इसके तहत अधिकारी स्कूलों की स्वयं की एवं अनुबंधित बसों की जांच करेंगे।
आदेश के अनुसार समस्त बसों को सुरक्षात्मक जांच हेतु अनिवार्य रूप से जांच के लिए निर्धारित स्थान पोलो ग्राउण्ड पर भेजना अनिवार्य है।