शिवपुरी: मिट्टी की खदान में दबने से मजदूर की मौत
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में मिट्टी खोदने गए एक मजदूर की खदान में दबने से मौत हो गई। सिरसौद थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम महमदपुर कुंवरपुर के पास कल शाम पांच लोग खदान में मिट्टी खोदने गए थे।;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-12 12:32 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में मिट्टी खोदने गए एक मजदूर की खदान में दबने से मौत हो गई। सिरसौद थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम महमदपुर कुंवरपुर के पास कल शाम पांच लोग खदान में मिट्टी खोदने गए थे।
इसी दौरान मिट्टी धंसने से पांचों उसमें दब गए। सभी को जिला अस्पताल लाया गया, जहां देर शाम अतर सिंह खंगार (30) की मौत हो गई।
घायलों के नाम बंटी, मानसिंह, दीपक एवं सतीश बताए गए हैं। गांव के ही निवासी इन सभी की उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच है।