शिवपुरी: तालाब में डूबने से 2 स्कूली छात्रा की मौत
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में दो स्कूली छात्रों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बदरवास के ये दोनों छात्र कल दोपहर खेलने का कहकर घर से गए थे;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-26 12:17 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में दो स्कूली छात्रों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बदरवास के ये दोनों छात्र कल दोपहर खेलने का कहकर घर से गए थे। देर रात दोनों के शव तालाब से बरामद किए गए।
बदरवास पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय हस्तिनापुर रोड निवासी नीलेश (12) और घनश्याम जाटव (14) कल दोपहर बाद अपने घर से खेलने जाने का कहकर निकले थे। दोनों जब शाम तक घर नहीं आए तो परिजन ने दोनों की तलाश शुरु की।
इस दौरान कस्बे स्थित तालाब के पास उनके कपड़े रखे मिले। परिजन ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों की तलाश शुरु की। गोताखोरों को बहुत तलाश के बाद दोनों के शव बरामद हुए। बताया जा रहा है कि नीलेश पांचवी और घनश्याम छठवीं कक्षा का छात्र था।