ईद-उल-अज्हा पर शिवपाल ने दी मुबारकबाद

समाजवादी पार्टी के विधायक व उत्तर प्रदेश पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ईद-उल-अज्हा (बकरीद) के मौके पर प्रदेशवासियों को दिली मुबारकबाद दी है;

Update: 2018-08-21 22:03 GMT

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के विधायक व उत्तर प्रदेश पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ईद-उल-अज्हा (बकरीद) के मौके पर प्रदेशवासियों को दिली मुबारकबाद दी है। 

अपने बधाई संदेश में शिवपाल ने कहा, "आज के नेक दिन पर हम देश को सर्वोपरि मानते हुए कुर्बानी के जज्बे और कौमी एकता के जरिए राष्ट्र निर्माण का संकल्प लें।"

उन्होंने कहा, "ईद-उल-अज्हा हमें नेक राह पर चलने की नसीहत देता है। प्रदेशवासियों से गुजारिश है कि वे अमन-चैन और भाईचारे के साथ रहें और प्रदेश में सामाजिक समरसता का माहौल बनाएं, जिससे विकसित उत्तर प्रदेश का सपना साकार हो सके। सद्भाव व अमन की ताकत ही हमें वह मुकम्मल जमीन देती है, जिस पर मुल्क की कामयाबी की इबारत लिखी जा सकती है।

Full View

Tags:    

Similar News