शिवकुमार से न्यायिक हिरासत में होगी पूछताछ
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने धन शोधन मामले में तिहाड़ जेल में बंद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डी. के. शिवकुमार की न्यायिक हिरासत बढ़ाकर 15 अक्टूबर तक कर दी है;
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने धन शोधन मामले में तिहाड़ जेल में बंद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डी. के. शिवकुमार की न्यायिक हिरासत बढ़ाकर 15 अक्टूबर तक कर दी है। साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) काे श्री शिवकुमार से चार और पांच अक्टूबर को न्यायिक हिरासत में ही पूछताछ करने का भी आदेश सुनाया।
सीबीआई के विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहार ने मामले की सुनवाई के बाद यह आदेश दिया। न्यायाधीश ने फैसला सुनाया, “तथ्यों और परिस्थितियों को देखते हुए आरोपी (श्री शिवकुमार) को 15 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा जाता है।” अदालत ने जांच एजेंसी को श्री शिवकुमार से न्यायिक हिरासत में पूछताछ के लिए चार और पांच अक्टूबर तक का समय दिया है।
इससे पहले जांच एजेंसी ने दस्तावेज प्रस्तुत कर श्री शिवकुमार से पूछताछ की जरूरत बतायी थी।
बचाव पक्ष के वकील ने श्री शिवकुमार के स्वास्थ्य का हवाला देते हुए जांच एजेंसी के आवेदन का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा इस मामले में ईडी का पक्षपातपूर्ण रवैया है और जांच के बारे में अदालत को सच्चाई नहीं बता रही है।
अगस्त 2017 में आयकर विभाग ने कर्नाटक के कांग्रेस नेता, उनके परिवार के अन्य सदस्यों तथा सहयोगियों के कई ठिकानों पर छापेमारी कर करोडों रुपये की आय से अधिक स्रोत की संपत्ति बरामद की थी।
ईडी ने धन शोधन मामले में चार दिनों तक लगातार पूछताछ के बाद तीन सितंबर को श्री शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया था।