शिव सेना पेट्रोल का दाम बढ़ाये जाने के विरोध में करेगी प्रदर्शन

शिव सेना पेट्रोल-डीजल का दाम लगातार बढ़ाने के विरोध में कोल्हापुर के जिलाधिकारी के कार्यालय के सामने रैली निकालेगी।;

Update: 2018-01-29 18:10 GMT

कोल्हापुर। शिव सेना पेट्रोल-डीजल का दाम लगातार बढ़ाने के विरोध में कोल्हापुर के जिलाधिकारी के कार्यालय के सामने रैली निकालेगी।

कोल्हापुर शहर क्षेत्र के विधायक राजेश क्षीरसागर के नेतृत्व में शिव सेना के कार्यकर्ता आज अपराह्न शिवाजी चौक पर एकत्र हुए और पेट्रोल-डीजल का दिन-प्रतिदिन दाम बढ़ाने के विरोध में केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

क्षीरसागर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार दिन-प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा रही है और दूसरी तरफ राज्य सरकार के कई करों का बोझ भी जनता पर है जिसके कारण अाम जनता परेशान हो रही है। शिवसेना पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ रैली निकालेगी।

 

Tags:    

Similar News