अविश्वास प्रस्ताव का बहिष्कार करेगी शिवसेना

परीक्षा की घड़ी में अविश्वास प्रस्ताव से ठीक पहले शिवसेना ने मोदी सरकार को समर्थन नहीं करने का फैसला किया है;

Update: 2018-07-20 11:55 GMT

नई दिल्ली।   आज चार साल में पहली बार मोदी सरकार अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रही है। इस परीक्षा की घड़ी में अविश्वास प्रस्ताव से ठीक पहले शिवसेना ने मोदी सरकार को समर्थन नहीं करने का फैसला किया है। शिवसेना न तो मोदी सरकार के खिलाफ जाएगी और न ही वह मोदी सरकार का साथ देगी। 

शिवसेना ने बैठक के बाद यह फैसला लिया है कि वह इस अविश्वास प्रस्ताव का बहिष्कार करेगी ।  शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग का बहिष्कार करेगी। संजय राउत ने कहा कि वोटिंग के दौरान शिवसेना सांसद गैरहाजिर रहेंगे।

इससे पहले आज सामना में लिखा गया है कि इस समय देश में तानाशाही चल रही है।  इसका समर्थन करने की जगह वो जनता के साथ जाना चाहेगी। 

अब इस तरह से शिवसेना के वॉकआउट से भाजपा को झटका तो लगा है। 

Full View


  

Tags:    

Similar News