शिवसेना सांसद संजय राउत अस्पताल में भर्ती
शिवसेना सांसद संजय राउत को बेचैनी की शिकायत के बाद सोमवार दोपहर बाद ब्रांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया
By : एजेंसी
Update: 2019-11-11 17:04 GMT
मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राउत को बेचैनी की शिकायत के बाद सोमवार दोपहर बाद ब्रांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जलील पारकर ने आईएएनएस से उन्हें अस्पताल में भर्ती किए जाने की पुष्टि की, लेकिन उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर टिप्पणी से इनकार किया।
पार्टी के एक प्रवक्ता ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर कहा कि यह नियमित जांच है, लेकिन एंजियोग्राफी की जरूरत हो सकती है। इससे ज्यादा विवरण देने से उन्होंने इनकार कर दिया।
राउत ऐसे समय में अस्पताल में भर्ती हुए हैं, जब शिवसेना को सरकार बनाने के लिए सोमवार देर शाम तक राज भवन को सूचना देनी है।