दशहरा रैली में शिंदे पर बरसे उद्धव ठाकरे, बोले- कटप्पा को जनता नहीं करेगी माफ
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बोले हमने गद्दारी नहीं, गदर किया है;
मुंबई। शिवसेना के इतिहास में पहली बार दो जगह दशहरा रैली हुईं। शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे की रैली हुई, उन्होंने कहा कि शिवसैनिक कटप्पा को माफ नहीं करेंगे। शिवसेना न उद्धव ठाकरे की है, न एकनाथ शिंदे की है। यह सिर्फ बाला साहेब ठाकरे के विचारों की और तमाम शिवसैनिकों की शिवसेना है।
जिसे जिम्मेदारी सौंपी उसी ने धोखा दिया : उद्धव
हम बाला साहेब के विचारों को कभी नहीं छोड़ेंगे। हम सब बाला साहेब के निष्ठावान शिवसैनिक हैं। बाला साहेब के विचारों के असली विरासतदार उनके शिवसैनिक है। मैं बीमार था, उस समय जिसे जिम्मेदारी दी, उस कटप्पा ने धोखा दिया। उन्हें लगा उद्धव उठ नहीं पाएगा। वे नहीं जानते थे कि ये उद्धव नहीं उद्धव बाला साहेब ठाकरे है। विचित्र बात ये है, हमने सब दिया। मंत्री पद दिया। विधायक बनाया, मंत्री बनाया।
जिन्हें दिया, वे नाराज होकर चले गए। जिन्हें दे नहीं पाया, वे निष्ठा से मेरे साथ खड़े हैं। वहीं बीकेसी ग्राउंड पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रैली की। शिंदे ने कहा कि हमने गद्दारी नहीं, गदर की है। क्योंकि, वे जनता और हिंदुत्व के साथ गद्दारी कर रहे थे। एकनाथ शिंदे ने छत्रपति शिवाजी महाराज, बाला साहेब ठाकरे के जयघोष के साथ अपना भाषण शुरू किया।
बाला साहेब ठाकरे के विचार हमारे साथ : शिंदे
शिंदे ने कहा गर्व से कहो हम हिंदू है। मीडिया के मन में सवाल था कि असली शिवसेना कहां है। यहां मौजूद भीड़ को देखकर आप समझ गए होंगे कि बाला साहेब के विचारों के असली वारिस कहां हैं। आप न्यायालय जाकर शिवाजी पार्क ले सकते हैं। मैदान भले ही हमें नहीं मिला, लेकिन शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे के विचार हमारे साथ हैं।