शिरोमणि अकाली दल ने मांगी 13 सीटें

दिल्ली में करीबन 40 वार्ड में हाल ही में हुए चुनाव में विजय हासिल करने के बाद अकाली दल ने भी अब 13 वार्ड के लिए अपना दावा ठोका है।;

Update: 2017-03-16 22:07 GMT

 

नई दिल्ली, 16 मार्च (देशबन्धु)। शिरोमणि अकाली दल बादल बेशक पंजाब में पराजित हो गया हो लेकिन दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में विजयी होने के बाद उसने दिल्ली में नगर निगम चुनाव में अपने उम्मीदवारों के लिए भारतीय जनता पार्टी से बातचीत शुरू कर दी है।

बता दें कि दिल्ली में करीबन 40 वार्ड में हाल ही में हुए चुनाव में विजय हासिल करने के बाद अकाली दल ने भी अब 13 वार्ड के लिए अपना दावा ठोका है।

बता दें कि वर्ष 2012 में अकाली दल ने 16 स्थानों पर टिकट मांगे थे, जिसमें से आठ वार्ड में भाजपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा और पांच स्थानों पर जीत दर्ज की थी। अब पार्टी सिख बहुल इलाकों में मजबूत उम्मीदवारों को उतारने की रणनीति बना रही है। बता दें कि राजधानी में करीबन पांच लाख सिख मतदाता हैं।

Tags:    

Similar News