योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के आरोप में शिरीष कुंदर पर रिपोर्ट दर्ज
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी ट्वीट करने के आरोप में फिल्म निर्माता शिरीष कुंदर के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी ट्वीट करने के आरोप में फिल्म निर्माता शिरीष कुंदर के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
नामचीन फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान के पति शिरीष कुंदर के खिलाफ अयोध्या स्थित ठाकुरद्वारा मंन्दिर ट्रस्ट के सचिव अमित तिवारी की शिकायत पर कल रात कोतवाली पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया ।
तिवारी ने अपनी शिकायत में कहा कि बॉलीवुड के फिल्म निर्माता कुंदर ने 21 मार्च को ट्वीट कर मुख्यमंत्री के खिलाफ 'अभद्र भाषा' का इस्तेमाल किया और उनकी तुलना अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से की थी।
उन्होंने बताया कि निर्देशक ने कहा था कि अगर उन्हें (श्री योगी) मुख्यमंत्री पद के लिए चुना जा सकता है तो दाऊद को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का निदेशक और माल्या (विजय) को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) गवर्नर बनाया जा सकता है।
तिवारी ने कहा कि निर्देशक ने सीबीआई और आरबीआई जैसी संस्थाओं की प्रतिष्ठा को भी धूमिल कर दिया। हजरतगंज कोतवाली के निरीक्षक डी के उपाध्याय ने कहा कि मामले की जांच चल रही है।