शिप्रा शॉपिंग प्लाजा की पांच दुकानों में लाखों की चोरी

शिप्रा शॉपिंग प्लाजा की पांच दुकानों से सोमवार रात चोर लाखों का माल लेकर नौ दो ग्यारह हो गए;

Update: 2017-04-26 15:39 GMT

गाजियाबाद। शिप्रा शॉपिंग प्लाजा की पांच दुकानों से सोमवार रात चोर लाखों का माल लेकर नौ दो ग्यारह हो गए। वारदात कैमरे में कैद न हो, इसलिए चोरों ने दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे दीवार की ओर घुमा दिए। डीवीआर की हार्ड डिस्क भी पार कर दी। पुलिस ने मौके पर जांच-पड़ताल की, मगर कोई खास सुराग नहीं मिला। एक ही रात में पांच दुकानों में हुई चोरी से दुकानदारों में आक्रोश है।

वे आज इस संबंध बैठक कर आंदोलन की रणनीति तय करेंगे। नीति खंड निवासी कुनाल कालरा का यहां शॉपिंग प्लाजा में प्रथम तल पर रंगीलाल विनय कुमार के नाम से जनरल स्टोर और मोबाइल हट नामक मोबाइल की दुकान है। इस दुकान को आजकल वह गोदाम के रूप में प्रयोग कर रहे हैं। सोमवार रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर वह घर गए। मंगलवार सुबह करीब नौ बजे दुकान खोलने पहुंचे, तो शटर खुला मिला। अंदर गए, तो सामान बिखरा था। कैश काउंटर भी खुला था, जिसमें से करीब 90 हजार रुपए नहीं थे।

पूजा स्थल पर चढ़ाए हुए रुपए भी फुर्र थे। इसी दौरान उनके कर्मचारी ने बगल के गोदाम का शटर भी खुला होने की जानकारी दी। हालांकि, वहां कुछ गायब नहीं मिला। प्रथम तल पर ही योगेश डाबर की सौंदर्य प्रसाधन, अमन अग्रवाल की बर्तन और आरपी गुप्ता की कपड़े की दुकान में चोरी होने की जानकारी मिली। 

सभी दुकानों के शटर खुले और ताले गायब मिले। योगेश डाबर की दुकान से करीब 30 हजार रुपए नकद और 40 हजार रुपए का सामान पार था। अमन अग्रवाल की दुकान से करीब 10 हजार रुपए नकद व हजारों रुपए के बर्तन गायब थे। आरपी गुप्ता की दुकान में नकद न मिलने पर चोरों ने हजारों रुपए का कपड़ा पार किया। थाना प्रभारी इंदिरापुरम प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इलाके में गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News